साधना में सफलता के लिए जरूरी बातें
1. जो लोग दीक्षित हो चुकें है. उनको एक दीक्षित या सत्संगी होने का कार्ड दिया जाएगा. जिसमें दीक्षा रजिस्टर में लिखी बातें होगी और साधक का क्रमांक नंबर और दीक्षा गुरु का नाम और पता होगा. इससे साधकों को दीक्षित होने का पता लग जाएगा जिससे कहीं कार्यक्रम में भाग लेने में कोई परेशानी नहीं होगी ये कौन है? क्या है आदि.
2. जो साधक छ: मास तक साधक ग्रुप में हाजरी लगा लेगें उनको विशेष साधक का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इससे वे कहीं भी विशेष ध्यानाभ्यास में आसानी से भाग ले सकते हैं.
3. जो विशेष साधक होगें उनको विशेष ग्रुप में विशेष तरह के साधकों को मिलने वाली आवश्यक जानकारी और सहायता भी उपलब्ध कराया जाएगा. जय गुरु महाराज" लिखकर सुबह 2:00 से 3:00 के बीच में हाजिरी लगाएं, इससे आप रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में जग जाएंगे ऐसा आदत लग जाएगा और जगकर करके ध्यान भजन करना है चाहे जितना देर करें और जब 6 महीना हो जाएगा फिर एक-एक घंटा बैठकर ध्यान अभ्यास करना है, इस तरह उसका दूसरा 6 महीने तक बीत जाय तो फिर यह विशेष साधक का कार्ड मिल सकता है.
सद्गुरु महर्षि मेंहीं |
साधना करने के लिए बिशेष नियमावली. साधक ग्रुप के निर्देश
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
10/31/2022
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
प्रभु-प्रेमी पाठको ! ईश्वर प्राप्ति के संबंध में ही चर्चा करते हुए कुछ टिप्पणी भेजें। श्रीमद्भगवद्गीता पर बहुत सारी भ्रांतियां हैं ।उन सभी पर चर्चा किया जा सकता है।
प्लीज नोट इंटर इन कमेंट बॉक्स स्मैम लिंक